बिहार के अरवल जिले के एक स्कूल में होमवर्क पूरा नहीं करने पर एक टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीट दिया. इस पिटाई में 12 वर्षीय छात्र के आंख में गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद उसे पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने जिले के उमैराबाद इलाके में स्थित निजी स्कूल के टीचर और मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्र का नाम अमित राज है, जो कि कक्षा पांच का छात्र है. उसने बताया, "13 नवंबर को होमवर्क न करने पर जब मेरे शिक्षक ने मुझे डंडे से पीटना शुरू किया तो मेरी बाईं आंख में गंभीर चोट लग गई. मैंने अपने माता-पिता को बताया और वे तुरंत मुझे इलाज के लिए अस्पताल ले गए." पीड़ित के परिजन ने बताया कि उसे पटना रेफर कर दिया गया.
इसके बाद परिजन पीड़ित छात्र को लेकर पटना के एक अस्पताल आए, जहां उसका इलाज शुरू किया गया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि आंख में लगी चोट गंभीर प्रकृति की है. एसपी राजेंद्र कुमार भील ने कहा, "अमित के परिजनों ने रविवार को आरोपी टीचर और स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले की जांच की जा रही है."
बताते चलें कि इसी तरह का एक मामला यूपी के कानपुर में सामने आया था. यहां एक स्कूल में 4 साल के मासूम को टीचर ने बेरहमी से पीट दिया. यह घटना क्लास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. लेफ्टिवेल स्कूल की क्लास टीचर रितिका ने एक बच्चे मानवीक को केवल होमवर्क पूरा न करने पर बेरहमी से थप्पड़ मारे. इतना ही नहीं उसके बाल पकड़कर थप्पड़ों की बौछार कर दी.
मासूम बच्चा टीचर के इस बर्ताव से इतना डर गया कि कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था. इस घटना की जानकारी मिलने पर बच्चे के पिता दीपक और परिवार के अन्य सदस्य स्कूल पहुंचे. उन्होंने स्कूल की सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें उनके बच्चे पर हो रहे अत्याचार साफ दिखाई दे रहे थे. परिजनों ने तुरंत ही स्कूल में हंगामा किया और स्कूल प्रशासन से जवाब तलब किया.
इस बीच पुलिस को बुलाया गया और टीचर को थाने ले जाया गया. पुलिस की जांच में टीचर रितिका ने अपनी गलती मानी और माफी मांगते हुए कहा कि घर की टेंशन के कारण वह डिप्रेशन में थी, जिससे यह घटना हो गई. हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए रितिका को नौकरी से निकालने का निर्णय लिया. इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.